जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 10 जनवरी को  
अनूपपुर / जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 10 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभागार अनूपपुर में आयोजित की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि बैठक में 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत 2023-24 की संशोधित कार्ययोजना पर चर्चा एवं अनुमोदन के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयक चर्चा की जाएगी। उन्होंने सर्व संबंधितों से बैठक में उपस्थिति की अपील की है।