प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट ,अशोकनगर पुलिस ने दो दिन मे हत्या के आरोपीयो को पकड़ा , युवक का कुए में मिला था शव ,कमर से बांधे रखी थी पत्थरों से भरी बोरी ,फोन पर बात करने से रोका तो प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या ,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट ,अशोकनगर पुलिस ने दो दिन मे हत्या के आरोपीयो को पकड़ा , युवक का कुए में मिला था शव ,कमर से बांधे रखी थी पत्थरों से भरी बोरी ,फोन पर बात करने से रोका तो प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
अशोकनगर:- मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के बमोरी गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव कुएं में से मिलने पर हड़कंप मच गया था,ग्रामीणों ने कुए में लाश होने की सूचना पुलिस को दी,और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कुए से बाहर निकाला था जिसकी पहचान 31 वर्षीय प्रभुलाल पिता लालसाब लोधी के रूप में की गई,
जिसका शुक्रवार को मुंगावली पुलिस ने खुलासे में बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर मुंगावली एसडीओपी सनम बी खान थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा अज्ञात आरोपियों की तत्काल खोज टीम भी गठित की गई थी जिसमें उपनिरीक्षक भुवनेश्वर शर्मा, उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह यादव ,सहायक उपनिरीक्षक राधाकृष्ण शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक विश्राम सिंह कुशवाहा, प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक दीपक यादव , आरक्षक पवन मीणा, आरक्षक प्रमोद चौहान, महिला आरक्षण रचना ,आरक्षक चालक उपेंद्र गुर्जर एवं साइबर सेल प्रभारी मसीह खान सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता के द्वारा इस वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है
,वही मृतक युवक के बारे में पुलिस ने बताया कि बमोरी गांव में खेत पर बने मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चो जिसमें क्रमशः 10 साल और 7 साल के बच्चों के साथ निवास करता था,मृतक युवक की पत्नी के गांव के मोनू यादव युवक से प्रेम संबंध थे प्रेम संबंध के चलते प्रेमी के साथ मिलकर 1 अगस्त को मृतक की पत्नी की मदद से प्रेमी घर में छुप गया था और जब मृतक घर आया तो प्रेमी ने मृतक की पत्नी के द्वारा हत्या में प्रयोग की गई रस्सी को पहले ही प्रेमी को दी गई थी जिसके सहारे प्रेमी ओर पत्नी ने मिलकर रस्सी के सहारे मृतक के गले से रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और रात के अंधेरे में मृतक को कुआ में लाश की फेंक दिया गया प्रेमी के द्वारा मृतक की लाश पानी से ऊपर ना आए इसके लिए कुआ के पत्थरों को बोरी में बांधकर उसकी कमर से बांध दी थी पुलिस की पूछताछ में प्रेमी और मृतक की पत्नी ने अपराध की घटना को स्वीकार किया है जिसमें पत्नी प्रेमवती लोधी बा उसके प्रेमी मोनू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।