माननीय तन्मय वशिष्ठ साहब ये भुगतान किस चीज का हुआ आपको पता चले तो हमे भी अवगत कराएं,जनपद पुष्पराजगढ़ के बम्हनी पंचायत में सत्तर हजार का फर्जी भुगतान मेसर्स सुधा पांडेय को - विजय उरमलिया की कलम से

माननीय तन्मय वशिष्ठ साहब ये भुगतान किस चीज का हुआ आपको पता चले तो हमे भी अवगत कराएं,जनपद पुष्पराजगढ़ के बम्हनी पंचायत में सत्तर हजार का फर्जी भुगतान मेसर्स सुधा पांडेय को
अनूपपुर - भृष्टाचार होना लाजमी है चूंकि ऑफिसों में मौजूद जिम्मेदारों को अपना अपना कमीशन चाहिए होता है और कमीशन के आगे गांधी जी के तीन बंदरों वाली कहानी चरितार्थ करने में ये साहबान लोग लग जाते है ,न बुरा देखेंगे,न बुरा सुनेंगे,न कुछ बोलेंगे उसके पीछे की वजह भी गांधी छाप वाले नोट इन साहबानो के मुह पर ठूंस दिया जाता है अब आप ही बताइए जिला पंचायत के मुखिया तन्मय वशिष्ट साहब की आखिर आप भी तो कुछ न कुछ बिलों में दस्तखत करते होंगे भुगतान के लिए पर आपके सामने कभी ऐसा बिल देखने को मिला है नही न तो आज आप देख लीजिए ये आपके जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्रामपंचायत बम्हनी का है जहां पर दिनांक 11/05/2023 को मेसर्स सुधा पाण्डेय तिवारी टोला गिरारी खुर्द राजेन्द्रग्राम के नाम से 70 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया जबकि आप भी गौर से इस बिल को देख लीजिए कि भुगतान किस बात का हुआ है अगर आप को पता चल जाये तो हमे भी बताइयेगा चूंकि हमने कई जिम्मेदारों से जानने का प्रयास तो किया पर कुछ निष्कर्ष नही निकला तब सवाल आप तक पहुंचा शायद आप बिल क्रमांक 280 में जिस सत्तर हजार का भुगतान ग्रामपंचायत बम्हनी द्वारा किया गया आप को जानकारी मिल जाये,उस बिल में किस बात का भुगतान किया जा रहा है कही कोई जिक्र नही और न ही सचिव साहब की सील लगी हुई है और इस मेसर्स सुधा पाण्डेय नामक फर्म को कई पंचायतों में इसी तरह फर्जी सामग्री सप्लाई के नाम पर तो कहीं निर्माण के नाम पर लाखों के भुगतान हुए और जनपद पुष्पराजगढ़ के जिम्मेदार कान में रुई डाल कर सोते रहे अब आप चाहे जितनी नकेल कसने के दावा करते रहिए भृष्टाचार पर लगाम लगाना मुश्किल ही नही नामुमकिन दिख रहा है ऐसे कई भुगतान है जो रोज आपके सामने आयेंगे और तब यह तब तय होगा जब आप ऐसे फर्जी भुगतान करने वाले और लेने वाले दोनों पर कार्यवाही कर के बतायें चूंकि आप को भी आये लंबा वक्त हो रहा है अब तो समय देखने का नही करने का है