कृषकों को खेतों में संतुलित खाद का उपयोग करने की सलाह

अनूपपुर / उप संचालक कृषि ने किसानों को फसलों में खाद के संतुलित उपयोग की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि किसान खेतों में खाद का संतुलित उपयोग करके कम खर्चे में अधिक फसल प्राप्त कर सकते हैं। सिंचित गेंहू में प्रति हेक्टेयर 16 किलोग्राम यूरिया, 30 किलोग्राम एनपीके तथा 17 किलोग्राम एमओपी का उपयोग करें। इसके विकल्प के रूप में प्रति हेक्टेयर 35 किलोग्राम यूरिया, 25 किलोग्राम एसएसपी तथा 17 किलोग्राम एमओपी का भी उपयोग किया जा सकता है। किसान चना में 25 किलोग्राम एमएसपी का उपयोग प्रति हेक्टेयर करें। उप संचालक कृषि ने कहा है कि इन विकल्पों के प्रयोग से कृषकों को सहायता मिलेगी।