जहां नाले में लोग पकड़ रहे मछली, वही पंचायत बनी रही स्टाप डेम, उसी स्टाप डेम पर मजदूर कर रहे मजदूरी,आसपास खड़ी है फसल,पंचायत में पोर्टल पर काम रहे मजदूर, जिसे रोकने में नाकाम प्रशासन


मुंगावली। एक और जहा बारिश से लोग परेशान है तो वही दूसरी ओर इस बारिश में पंचायत साजनमऊ में स्टाप डेम का काम किया जा रहा है और जिस जगह यह निर्माण कार्य किया जा रहा है उस जगह पर खेतो पानी जमा होकर नाले के रूप में रुका हुआ है और लोग उस रुके हुए नाले में मछली पकड़ रहे है जब उन लोगो से बात की गई तो उनका कहना था की था कोई भी स्टाप डेम का काम नही चल रहा है इसका काम एक महीने पहले ही बंद हो गया है यहा कोई मजदूर काम नही कर रहे है जबकि पोर्टल पर 20 मजदूर काम करते हुए नजर आ रहे है वही इस मामले में जब रोजगार सहायक से बात की गई तो उनका कहना था की स्टाप डेम बन रहा है और उसमे मजदूर भी काम कर रहे है जबकि मौके पर मजदूर काम करते नही मिले तो कहा की वह खाना खाने गए है जबकि ग्रामीणों ने कहा की यहां कोई काम ही नही हो रहा तो मजदूर कहा से आएंगे वही इस मामले में उपयंत्री का कहना है की वहा अभी कोई काम नही चल रहा है और यदि ऐसा है तो उसे दिखवा लिया जाएगा मगर अब सवाल यह खड़ा होता है की जहा रोजगार सहायक मजदूर और स्टाप डेम बनने की बात कह रहे है तो वही दूसरी ओर उपयंत्री को इस निर्माण की जानकारी ही नहीं है तो क्या पंचायत में रोजगार सहायक द्धारा बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए ही कार्य किए जा रहे है या फिर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पंचायत पर नजर ही नहीं रखी जा रही है की पंचायत में क्या चल रहा है अब सवाल यह भी खड़ा हो रहा है की पंचायतों में लगातार हो रहे फर्जी मस्टर से हो रही मजदूरी में आखिर क्यों कठोर कार्यवाही नही की जा रही है या फिर केवल नोटिस देकर कार्यवाही से इतश्री कर ली जाती है।
यहाँ पोर्टल पर काम कर रहे मजदूर
ग्राम पंचायत साजनमहू कला मे पोर्टल पर स्टाप डैम का निर्माण चल रहा है लेकिन मौके पर कोई काम नही चल रहा पोर्टल पर 20 मजदूर काम कर रहे है
तमाशा पंचायत में भी देखने को मिला भ्रष्टाचार का तमाशा 
 वही ग्राम पंचायत तमाशा में नाली निर्माण पर 39 मजदूर काम कर रहे है लेकिन मौके पर ग्रामीणों के अनुसार काम ही नही चल रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह पंचायतों में फर्जीवाड़ा जारी है जिम्मेदार भी फर्जीवाड़ा रोकने में नाकाम साबित हो रहे है।
बेलगाम भ्रष्टाचार, जिम्मेदार नाकाम
पंचायतों में मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले क्षेत्र भर से आए दिन सामने आते रहते है ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की जाती है लेकिन ठोस कार्यवाही न होने से पंचायतों में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग रहा है जिससे क्षेत्र भर की कई ग्राम पंचायतों में मशीनों से काम कर फर्जी मस्टर दर्ज करना, मोके पर बिना काम ही पोर्टल पर मस्टर भरकर राशि आहरण करने जैसे कारनामे जारी है ।

*क्या बोले जिम्मेदार*

यदि पंचायत में बिना किसी काम किए मजदूर काम कर रहे है तो उसको दिखवा लिया जाएगा, और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी
अशोक शर्मा सीईओ जनपद पंचायत मुंगावली।