फुटबाल जीवन बदलने का अवसर- कमिश्नर राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता में शहडोल एवं इंदौर की टीमें रही विजयी

फुटबाल जीवन बदलने का अवसर- कमिश्नर
राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता में शहडोल एवं इंदौर की टीमें रही विजयी
अनूपपुर / कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि फुटबाल जीवन बदलने का एक अवसर है। जो लोग गरीबी में जी रहे है उनको गरीबी से ऊपर उठकर वैभव की तरफ ले जाने का एक अवसर है। कमिश्नर ने कहा कि मै वो दिन देखना चाहता हूं कि भारत की फुटबाल टीम में कम से कम 60 प्रतिशत फुटबाल खिलाडी मेरे मध्यप्रदेश से हो। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में आयोजित इस फुटबाल प्रतियोगिता में जो क्रीड़ा प्रशिक्षक अपनी टीमें लेकर अलग-अलग संभागों से शहडोल आए है वे मेरी नजर में फुटबाल क्रंाति के अग्रदूत है। कमिश्नर ने कहा कि अलग-अलग संभागों से आए खेल प्रषिक्षकों एवं युवा फुटबाल खिलाड़ियों से मै यह कहना चाहता हूं कि आपका यहा आना तभी सार्थक है जब आप अपने संभाग में जाकर फुटबाल क्रांति के बारे में अपने प्राचार्याें, जिला प्रशासन,मि़त्रों, समाज के लोगो और मीडिया से फुटबाल क्रंाति की चर्चा करें। अपने संभाग में इस फुटबाल क्रांति को आगे बढाने का नेतृत्व आप करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज अनूपपुर जिले के अमलई हायर सेंकेण्ड्री के ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थें।
कमिश्नर ने कहा कि फुटबाल क्रांति में जनजातीय विभाग, मीडिया, प्रषासन के सक्रिय समर्थन से फुटबाल क्रांति की कोपले फूट रही है। उन्होंने कहा कि मेरा यह सपना है कि मध्यप्रदेश का हर जिला, हर विद्यालय फुटबाल के चैम्पियन पैदा करेगा। कमिश्नर ने कहा कि मै सभी खिलाड़ियो को इस शानदार के आयोजन मंे भाग लेने की बधाई देता हूं। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीजी श्री डीसी सागर ने कहा कि शहडोल संभाग में शालेय राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि फुटबाल क्रांति युवाओं के जीवन में सुख शांति और समृद्वि लाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नही है। मध्यप्रदेष से खेल प्रतिभाएं उदित हो इस संकल्प के साथ कमिश्नर शहडोल संभाग ने फुटबाल क्रांति की शुरूआत की थी जिससे निरंतर सफलता मिल रही है।
इस अवसर पर कमिश्नर एवं एडीजी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ईनाम भी वितरित किये। 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइलन मैच बालिका वर्ग में शहडोल एवं नर्मदापुरम के बीच खेला गया जिसमें शहडोल की टीम ने नर्मदापुरम की टीम को पराजित किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में फाइलन मैच इंदौर एवं जनजातीय कार्य विभाग के टीम के बीच खेला गया जिसमें इंदौर की टीम में जनजातीय कार्य विभाग को पराजित किया। समापन समारोह में एसडीएम अनूपपुर दीप शिखा भगत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री संतोष कुमार वाजपेई, जिला क्रीडा प्रभारी मोहम्मद खलिल कुरैशी, व्यायाम निर्देशक श्री रईस अहमद एवं दर्शक उपस्थित रहें।