फुनगा पुलिस की कार्यवाही स्कूटी से गांजा तस्करी करने वाला धराया,9 किलो गांजा बरामद
पुलिस चौकी फुनगा द्वारा एक व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ गांजा 09 किलो 80 ग्राम व स्कूटी मो0सा0 सहीत कुल कीमती 150000/- जप्त कर कार्यवाही की गयी
अनूपपुर - पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान एंव अति.पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी अनूपपुर के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी महोदया कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वाले एक आरोपी पर कार्यवाही की गई है – दिनांक 15.05.25 को हमराह स्टाफ शासकीय वाहन के कस्बा दैहात व हाईवे रोड़ पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुआ था । दौरान पेट्रेलिंग हाईवे NH43 कोतमा अनूपपुर हाईवे पर सफेद रंग के स्कूटी चालक पर संदेह होने पर शासकीय वाहन को रोक कर वेयर हाउस के सामने किराना दुकान के पास मौके के गवाहनो के समक्ष उक्त सफेद स्कूटी वाले के पास जाकर नाम पता पूछे जो अपना नाम जुगेश उर्फ राजेश बरगाही पिता कन्धई बरगाही उम्र 50 वर्ष निवासी समदाटोला पकरिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल का होना बताया समक्ष गवाहान एवं हमराह स्टाप के स्कूटी पर रखे कंबल का बण्डल की तलाशी लेने पर कंबल के अंदर लपेटे हुये प्लास्टिक की सफेद रंग की दो अदद बोरी में मादक पदार्थ गांजा मिला । आवैध मादक पदार्थ गांजा को तौल किया गया जो दो प्लास्टिक की बोरी में कूल बजन 09 किलो 80 ग्राम कीमती 90000 /- रुपये का पाया गया । बरामदशुदा गांजा एवं स्कूटी मोटर साइकल कूल कीमत 150000/- रुपये का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी जुगेश उर्फ राजेश बरगाही पिता कन्धई बरगाही उम्र 50 वर्ष निवासी समदाटोला पकरिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल का यह कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी को वजह सबूत गिरफ्तारी किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में – सोने सिंह परस्ते चौकी प्रभारी फुनगा, सउनि कोमल अरजरिया, आर. 348 वीर सिंह, आर 345 राकेश कनासे, शामिल रहे ।