फेस सीरम क्यों जरूरी है-  @कंचन त्रिपाठी ब्यूटी एक्सपर्ट
फेस सीरम के फायदे

 


खराब खानपान और स्ट्रेस के कारण त्वचा प्रभावित होती है। यह सभी चीजें स्किन पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। यानी त्वचा डल और बूढ़ी नजर आने लगती है। ऐसे में डल स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या आपके भी चेहरे पर झुर्रियां आने लगी हैं? इसके कारण आपका चेहरा छोटी सी उम्र में बड़ा नजर आता है? ऐसे में इस परेशानी को कम करने के लिए आप फेस सीरम का उपयोग करना चाहिए। त्वचा पर फेस सीरम लगाने से झुर्रियों की समस्या नहीं होती है। यानी फेस सीरम के उपयोग से त्वचा जवां नजर आती है।
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए फेस सीरम एक अच्छा ऑप्शन है। यह स्किन में आसानी से मॉइश्चराइज करता है।
स्किन नरिशमेंट के लिए भी फेस सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।
 कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले अपना चेहरा धो लें।
फिर टोनर से त्वचा को साफ कर लें।
अब अपने चेहरे पर फेस सीरम लगाएं।
सीरम को चेहरे पर ऊपर की तरफ मसाज करें।