फॉरेस्ट ऑफिस के पास हुआ हादसा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद घर जा रहे छात्रों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पांच घायल
अनूपपुर।
लखौरा एक्सीलेंस स्कूल के बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बच्चे एकलव्य विद्यालय में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जब बच्चे शुक्रवार शाम को पैदल एकलव्य विद्यालय से बस स्टैंड जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार एकलव्य महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कई स्कूल से बच्चे भाग लेने के लिए आए हैं। राजेंद्रग्राम स्थित लखौरा एक्सीलेंस स्कूल के बच्चे भीखो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। शुक्रवार शाम को जब बच्चे एकलव्य महाविद्यालय से पैदल बस स्टैंड जा रहें थे। तभी फॉरेस्ट ऑफिस के पास पैदल आ रहे बच्चों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मौके से फरार हो गए। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया।
बच्चों को आई चोट
खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आए शांति देवी पिता भजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी नागवाका, राधिका देवी पिता रुकमन सिंह उम्र 15 वर्ष, लक्ष्मी टांडिया पिता गलिराम उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला, लक्ष्मी यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला एवं एक अन्य छात्र हेमसिंह पिता मैकू सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी गाड़ासरई इन सभी छात्रों के हाथ-पैर में चोट आई है।
बच्चों को नहीं दिलाई गई बस की सुविधा
बता दें की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बस की सुविधा दिलाई जाती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पैसे बचाने के लिए बच्चों को बस एवं अन्य वाहन की सुविधा नहीं दिलाई। निजी बस से बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद एकलव्य विद्यालय से बच्चों को पैदल ही बस स्टैंड लेकर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। जब इस बारे में पीटीआई बसंता परस्ते से बात की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया और बच्चों के भी बात करने से रोका।