फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का प्रारूप प्रकाशन 06 जनवरी को होगा

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का प्रारूप प्रकाशन 06 जनवरी को होगा
अनूपपुर / फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का प्रारूप प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इस बार मुद्रित की जाने वाली निर्वाचक नामावली मकान नम्बरवार न होकर सरल क्रमांकवार होगी। जिसमें विलोपित किए गए मतदाता पृथक हो जाएंगे और यदि मतदाता के विवरण में किसी प्रकार का संशोधन हुआ है, तो वह संशोधित हो जाएगा। यदि किसी मतदाता की मृत्यु होने पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत किया गया है और उस आवेदन को स्वीकार किया गया है, तो संबंधित मतदाता की प्रविष्टि निर्वाचक नामावली से निरसित हो जाएगी। यदि किसी मतदाता द्वारा निर्वाचक नामावली में अंकित प्रविष्टि में संशोधन हेतु अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया गया है और उस आवेदन पर कार्यवाही की गई है, तो निर्वाचक नामावली में वह प्रविष्टि यथास्थान ही रहेगी, केवल संशोधन की कार्यवाही परिलक्षित होगी, जैसे पूरक सूची में नाम होने पर केवल प्रविष्टि एवं सरल क्रमांक संशोधित होगा।