भाजपा जिला महामंत्री ने खनन माफ़ियायों के खिलाफ उठाई आवाज,जिला खनिज विभाग की कार्यप्रणाली जिले को कर रहा बर्बाद - विजय उरमलिया की कलम से

भाजपा जिला महामंत्री ने खनन माफ़ियायों के खिलाफ उठाई आवाज,जिला खनिज विभाग की कार्यप्रणाली जिले को कर रहा बर्बाद
अनूपपुर - rkmedia ग्रुप लगातार जिले में अवैध खनन परिवहन को लेकर जो हाल जिले में है जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है ,और जिले की सौंदर्य,वन, कल्चर,को खतरा है वो शायद जिला प्रशासन और जिले के खनिज अमले को इससे कोई फर्क नही पड़ता जो इस जिले के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है और लगातार जिले में अब एक बड़ी आपदा बन कर खनन कारोबारी जिले को बंजर बनाने में आमादा है
देर सही भाजपा नेता ने कसी कमर
पुष्पराजगढ़ अंचल के भाजपा नेता हीरा सिंह श्याम जिला महामंत्री ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखते हुए जिन बातों की तरफ इशारा किया वो निश्चित तौर पर चिंतनीय है पर कुम्भकर्णीय निद्रा में सोया प्रशासन आखिर कब जागेगा,हीरा सिंह श्याम ने पत्र लिख कर कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है कि ग्राम बिजौरा,पमरा में संचालित खदान,क्रेशर,भंडारण को निरस्त करने की मांग करते हुए साफ कहा है कि इन खदानों,क्रेशरों,भण्डारणो से इस क्षेत्र का नक्शा कुछ ही दिनों में बदल जायेगा और ये पूरी तरह बर्बाद हो जायेगा,भाजपा नेता हीरा सिंह श्याम ने पत्र में लिखा की यह क्षेत्र बहुत खूबसूरत स्थल है और भविष्य में इसको पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है ,साथ ही इंद्रा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय से जुड़ा क्षेत्र होने के नाते पर्यटन की अपार संभावनाएं है जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी अतः इस क्षेत्र की खदानों और क्रेशरों,और भण्डारणो को निरस्त करते हुए इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित किया जाये
बायोस्फियर क्षेत्र में बंद हो उत्खनन परिवहन
अमरकंटक / अचानक मार्ग बायो स्फेयर जोन में स्थित स्टोन केशर व अन्य प्रदूषण कारक तत्व को स्थानांतरित किये जाने बावत्। पत्थर खदानें वर्ष 2004-2005 यह क्षेत्र बायो स्फेयर जोन घोषित किया गया था, तब लेख कर कहा गया था कि यहां स्थापित उद्योग खदानें को आगामी 5 वर्ष में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। साथ ही किसी की नई खदान स्टोन केशर को स्वीकृती प्रदान नहीं की जाएगी किन्तु विगत वर्षों में अत्याधिक क्रेशर इस प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाए गए वहीं कुछ खदानों को शासकीय अनुमति प्रदान की गई साथ ही सैकड़ों की तादात में पत्थर खदानें संचालित हैं। जिसमें इस रिजर्व क्षेत्र को प्रकृतिक दृष्टिकोण से भारी हानि हो रहा है।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि बायो स्फेयर जोन को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नियमतः इन्हें इस क्षेत्र से कहीं अन्य स्थानांतरित किया जाए।
भाजपा नेता का सीधे अपने जिला प्रशासन को इस तरह का पत्र लिखना ये बताता है कि कहीं न कहीं जिला खनिज विभाग पूर्ण रूप से माफियाओ को संरक्षित करने का काम करता है इनको इस जिले की प्रकार्तिक धरोहर से कोई लेना देना नही बस उनका अपना स्वार्थ सिद्ध होना चाहिए चाहे जिला ही बंजर क्यों न हो जाये