बच्ची के अपहरण का मामला- 14 घंटे बाद बच्ची स्वयं पहुंची स्कूल,शिक्षकों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को किया दस्तयाब,जांच में जुटी पुलिस,,रिपोर्ट @राजकुमार गौतम उमरिया

बच्ची के अपहरण का मामला- 14 घंटे बाद बच्ची स्वयं पहुंची स्कूल,शिक्षकों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को किया दस्तयाब,जांच में जुटी पुलिस
उमरिया- जिले के चंदिया थाना क्षेत्र से बीती देर शाम हुए बच्ची का अपहरण मामले में बच्ची सकुशल पुलिस को मिल गई है। शुक्रवार की शाम को लगभग 4 बजे स्कूल से घर वापस लौटते समय अज्ञात यूवक द्वारा बाइक में जबरन बैठाकर ले गया था अपर्णकर्ता। सूचना पर चंदिया पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते ही बच्ची की तलाश में जुट गई थी।पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने उक्त मामले में चंदिया, उमरिया, सिविल लाइन महिला थाना सहित पूरे जिले की पुलिस को बच्ची के सर्चिंग में लगा दिया था साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से जंगलो की भी सर्चिंग कराई जा रही थी। चंदिया सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी भी की और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान घटना के 14 घण्टो बाद सर्चिंग के बीच बच्ची स्वयं ही स्कूल पहुंच गई। जिसकी जानकारी स्कूल से मिलने बाद पुलिस बच्ची को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक ने बच्ची से बात कर जानकारी ले रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बच्ची अपने पड़ोसी के साथ पड़ोसी जिला कटनी के बरही मे थी। जो की आज सुबह बस से स्वयं ही बच्ची स्कूल पहुंच गई। उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि 200 से अधिक स्टाफ सर्चिंग में जुटा हुआ था।इसी दौरान बच्ची दस्तयाब की गई है बच्ची ने पूछताछ में बताया कि बड़ी बरही से एक लड़के ने बस में बैठाया था।जिसके माध्यम से वह स्कूल पहुची वहीं पुलिस जांच में जुटी है की आखिर बच्ची को किसने बाइक में बैठाकर अपरहण किया था और इसके पीछे क्या मंशा थी फिलहाल यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा