बदौसा दिव्या ज्वैलर्स मे जीएसटी अधिकारियों नें मारा छापा- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

बदौसा दिव्या ज्वैलर्स मे जीएसटी अधिकारियों नें मारा छापा- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
बदौसा(बांदा)। बदौसा कस्बे की दिब्या ज्वैलर्स में जीएसटी अधिकारियों नें छापा मार कार्यवाही किया। अधिकारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी कमिशनर जीएसटी नें कहा 14 सौ ग्राम सोना तथा 43 किलो चांदी के आभूषण स्टाक में बिना पर्चे के बरामद किया। कार्यवाही चल रही है। चार पेज में फर्द बनी है अभी टोटल नहीं किया। दुकानदार नें एक मांह से जीएसटी बिल नहीं काटे थे। कस्बे में ज्वैलर्स की फर्म में छापे की खबर से कस्बे में हडकम्प मच गया है। मालूम हो कि बदौसा कस्बे में राजाराम शंकरलाल सोनी की दिब्या ज्वैलर्स में बृजेन्द्र प्रताप डिप्टी कमिशनर जीएसटी बांदा, जुबैद अहमद असिस्टेंट कमिशनर, शैलेन्द्र व नीतेश सीटीओ नें पुलिय बल के साथ करीब चार बजे शाम छापा मार कार्यवाही की। करीब तीन घंटा तक गहन जाँच पड़ताल कर, दिब्या ज्वैलर्स के स्टाक में माल व बिक्री व स्टाक रजिस्टर तथा जीएसटी बिल बुक को खंघाला। जाँच के दौरान अधिकारी नें बताया कि करीब 43 किलो चांदी व 14 सौ ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए। जिनका बिल व कोई पर्चा नहीं मिले। दूकानदार कच्चे पर्चे काट कर जीएसटी की चोरी करते हैं। महीनों से बिक्री में जीएसटी की बिल बुक से पर्चा नहीं काटे गये। स्टीमेट में ही कस्टमरों को खरीद का पर्चा बनाते हैं। श्री सिंह नें बताया कि जाँच महीनों चलेगी अभी किसी ठोस निर्णय में नहीं पहुंच सकते। दुकानदार नें कहा जिस आभूषण के बिल नहीं है वह हमारे वकील के हैं। उनको समय दिया गया है। कल तक ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच पायेंगे। दुकानदार शंकरलाल सोनी का कहना है कि 10 ग्राम सोना व 20 किलो चांदी के आभूषण ही जीएसटी आधिकारियों नें स्टाक में पाया है। बांदा बुला गये हैं वह बांदा जा रहा है। जीएसटी डिप्टी कमिशनर श्री सिंह व दुकानदार के बयानों में अन्तर जाँच में गोलमाल का संकेत समझ में आ रहा है। शंकर लाल सोनी की शाप में जीएसटी अधिकारियों की छापे की खबर फैलते ही कस्बे के ब्यापारियों में दहशत फैल गयी। कई दुकानदारों नें अपनी दुकानों का सटर गिरा ताला लगा दिया।