बस, ऑटो पर मालिक का नाम, मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य यातायात प्रभारी ने शहर के बस-ऑटो चालकों को दिए सख्त निर्देश
अनूपपुर। जिले में 5 दिन के अंदर बस, ऑटो पर मालिक का नाम और मोबाइल नंबर लिखना होगा। यातायात प्रभारी ने आज सड़कों पर उतर कर बस और ऑटो चालकों को सख्त निर्देश दिए। यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने आज शहर के प्रमुख स्थान बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, समतापुर तिराहे पर सभी बस और ऑटो चालकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले भर में चल रही बसों और ऑटो चालकों को अब अपने वाहनों पर वाहन स्वामी का नाम और मोबाइल नंबर, परमिट की जानकारी तथा कंट्रोल रूम अनूपपुर का मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही वर्दी और नेम प्लेट लगाना भी जरूरी होगा।यातायात प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्थित यातायात मुहैया करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। सभी वाहन चालकों को निर्देश का पालन करने के लिए 5 दिन का समय दिया है। समय पर निर्देश का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यातायात प्रभारी ने पम्पलेट वितरित कर बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के प्रति आमजन को जागरूक किया।