बहुजन समाज पार्टी व गोंड़वानागणतंत्र पार्टी मनाएगी कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस कोतमा अटल चैपाटी में होगी 9 तारीख को विशाल आमसभा

बहुजन समाज पार्टी व गोंड़वानागणतंत्र पार्टी मनाएगी कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस
कोतमा अटल चैपाटी में होगी 9 तारीख को विशाल आमसभा
अनुपपुर। बहुजन समाज पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त तत्वावधान मेबामसेफ डी एस फोर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का परिनिर्माण दिवस कोतमा में मनाया जाएगा। उक्तषय की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के अनूपपुर उमरिया जिलाप्रभारी खुर्शीद अहमद ने कहा कि बामसेफ डी एस फोर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का परिनिर्माण दिवस 9 अक्टूबर 23 को कोतमा अटल चैपाटी प्रांगण में मनाए जाने हेतु बहुजन समाज पार्टी गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक निगवानी रोड स्थित रानी दुर्गावती सांस्कृतिक पंडाल में रखी गई जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक मोजूद रहे। उक्त बैठक में बहुजन समाज पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया कि उक्त कार्यक्रम में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों मोहल्लों से दोनों दलों के कार्यकार्याओं समर्थकों को 9 अक्टूबर को समय 12 बजे तक आवश्यक रूप से लाने का प्रयास किया जाए। जिससे मान्यवर कांशीराम जी द्वारा किए गए त्याग एवम संघर्षों की जानकारी मिल सके ।