पाली वन परिक्षेत्र में मिला बाघ का सड़ा हुआ शव,महीनों पहले मौत होने की संभावना,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

पाली वन परिक्षेत्र में मिला बाघ का सड़ा हुआ शव,महीनों पहले मौत होने की संभावना
उमरिया जिले के पाली वनपरिक्षेत्र के करकटी बीट में एक बाघ का शव मिला है जो की पूरी तरह से सड़ चुका है जिससे प्रयास लगाया जा रहा है की बाघ की मौत लगभग एक महीने य उससे भी पहले हो चुकी होगी।शव पूरी तरह से सड़ने के कारण स्पष्ठता समझ में नःही आ रही है की बाघ नर है य मादा वही इसकी जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों से भी बात की गई तो उनके द्वारा भी कुछ बताया नही गया और मीडिया कर्मियों को घटना स्थल से दूर रखा गया ऐसे में कयास लगाये जा रहे है की किसी घटना को छुपाने में वन अमला लगा हुआ है वही इस घटना की बात करे तो वन अमले की लापरवाही भी सामने आई है क्योकी इतने दिनक तक शव पड़ा था लेकिन वन अमले की इसकी भनक तक नही लगी जिससे साफ जाहिर होता है की पाली वनपरिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा न तो खुद ही गश्ती की जाती है और न ही अपने कर्मचारियों को गश्ती पर भेजया जाता है अगर नियमित गश्त की जाती तो उक्त घटना की जानकारी पहले ही वन अमले को हो जाती।शव की स्थिति को देखकर ग्रामीणों का कहना है की बाघ का शिकार किया गया है और उसके महत्वपूर्ण अंग भी छिन्न भिन्न किये गए है।बताया जाता है की इस घटने की जानकारी किसी चरवाहे द्वारा शुक्रवार ही दे दी गई थी लेकिन शनिवार को शाम तक भी वन अमला शव का पी एम नहीं करा पाया जबकि शुक्रवार से ही वन अमला मौके पर पहुचा था जिसके बाद सुबह एस डी ओ रेंजर एवम डीएफओ घटना स्थल पहुचे और डॉग स्कॉट की मदद से सर्चिंग की गई लेकिन मामला इतना पुराना हो चुका था की डॉग भी सिर्फ शव के इर्द गिर्द ही घूमता रहा वही पी एम के लिए डॉक्टरों का भी इंतज़ार होता रहा काफी देर बाद डॉक्टर तो पहुचे लेकिन खबर लिखे जाने तक वह घटना स्थल से बाहर नःही निकले वहीं मीडिया को घटने की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे प्रतीत होता है की निश्चित ही वास्तविक मामले को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है