पाली से बाबा बैजनाथ धाम तक निकली आस्था की भव्य कावड़ यात्रा, 23 वर्षों से जारी है परंपरा,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

पाली से बाबा बैजनाथ धाम तक निकली आस्था की भव्य कावड़ यात्रा, 23 वर्षों से जारी है परंपरा
पाली - श्रावण मास में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम एक बार फिर पाली नगर में देखने को मिला, जब ॐ साईं कावड़ियों का भव्य जत्था बाबा बैजनाथ धाम, झारखंड के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा पिछले 23 वर्षों से लगातार श्रद्धा और संकल्प के साथ की जा रही है।
यात्रा की शुरुआत से पहले कावड़ियों का जत्था पूरे पाली नगर में भ्रमण करता है। नगर की गलियों में "बम-बम भोले" और "जय श्री महाकाल" के जयघोष गूंजते हैं, वहीं श्रद्धालु भोलेनाथ के भजनों पर नाचते-झूमते हुए भक्ति में लीन हो जाते हैं। नगर में यह दृश्य मानो एक आध्यात्मिक मेले में बदल जाता है।
इस वर्ष भी परंपरा अनुसार कावड़ियों को ॐ साईं कावड़िया समिति के द्वारा तिलक लगाकर, पीताम्बरी गमछा ओढ़ाकर विधिवत स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री संजीव खंडेलवाल स्वयं उपस्थित रहकर सभी श्रद्धालुओं को सम्मानित करते हैं। साथ ही सभी कावड़ियों को जलपान और लंच पैकेट वितरित किए गए ताकि यात्रा सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
नगर भ्रमण के पश्चात यह जत्था नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी के लिए रवाना होता है और वहां से बाबा बैजनाथ धाम की ओर आगे की यात्रा आरंभ करता है।
श्रद्धा, सेवा और भक्ति का यह संगम नगरवासियों के लिए गौरव का विषय है। यह यात्रा न सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि सामाजिक समरसता और जन सहभागिता का भी उदाहरण प्रस्तुत करती है।