अमरकंटक में ओला वृष्टि और बारिश से अलाव का सहारा प्रारंभ ,, संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज सोमवार 28/04/25 दोपहरी को लगभग दो बजे जमकर हुई ओला वृष्टि और बारिश के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई है । बाहर से आए पर्यटक , तीर्थयात्री , श्रद्धालुओ को इस ओला वृष्टि और बारिश के कारण  ठंड का मौसम बन गया । इस ठंड के कारण दुकानदारों , होटल वालों के यहां जल रहा आग या अलाव को देख पर्यटक , तीर्थयात्री , श्रद्धालुओ ने रुक नहीं पाए और अलाव देख लग रही ठंड को कम करने हेतु आग का सहारा ले तापना प्रारंभ कर दिए । सोनमुडा , कपिलधारा , माईबगिया जैसे क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटक , तीर्थयात्री भ्रमण करते हुए ठंड का अहसास कर रहे थे और जहां भी अलाव या आग जलती नजर आती , वहीं पर हाथ सेंकना नहीं भूलेते थे । कुछ जगह पर अपने लिए अलाव दुकानदारों ने जलाए हुए थे वहीं पर पर्यटक , तीर्थयात्री आग का सहारा ले रहे थे ।
रीवा शहर से अमरकंटक भ्रमण में आए अखिलेश सिंह परिहार और पत्नि श्रीमती प्रमिला सिंह परिहार ने बताया कि ओला वृष्टि और बारिश के कारण वातावरण में इतनी ज्यादा ठंड बढ़ गई है कि हम सोनमूडा भ्रमण में आए तो ठंड खूब लग रहा था उसी समय दुकानदारों ने अपने लिए अलाव जला रखे थे जिसे देखते ही हम भी आग में हाथ सेंके फिर आगे ग्लास प्वाइंट जाकर प्रकृति के मनोरम दृश्य का आनंद उठाए ।