अमरकंटक में आंधी तूफान गरज और लपक के साथ हुई बूंदाबांदी ,मौसम में घुली ठंडक,पर्यटक तीर्थयात्री हुए आनंदित,नर्मदा उद्गम शिवलिंग पर जल अर्पण करते श्रद्धालु,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक में आंधी तूफान गरज और लपक के साथ हुई बूंदाबांदी ,मौसम में घुली ठंडक,पर्यटक तीर्थयात्री हुए आनंदित,नर्मदा उद्गम शिवलिंग पर जल अर्पण करते श्रद्धालु,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली, पवित्र नगरी अमरकंटक जो प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल है । पवित्र नगरी अमरकंटक में आज रविवार जो साप्ताहिक बाजार का दिन है सायं काल खूब आंधी तूफान के साथ गरज और लपक के साथ बूंदाबांदी प्रारंभ हुई । साप्ताहिक बाजार वर्षा के कारण सब्जी विक्रेताओं , दुकानदारों का धंधा,मंदा पड़ गया । मौसम अच्छा खासा सुहाना बन गया ।
वातावरण में ठंडक सी घुल गई है । रिमझिम बारिश हो रही है । आंधी तूफान की वजह से उद्गम क्षेत्र में बिजली भी गुल है । चारों तरफ अंधेरा और सन्नाटा स छाया हुआ दृश्य महसूस हो रहा है । जो पर्यटक और तीर्थयात्री यहां आए हुए है वह इस मौसम का भरपूर आनंद उठा रहे है । नर्मदा स्नान बाद मंदिर पहुंच शिवलिंग पर जल अर्पण कर मां नर्मदा दर्शन करते है यात्रीगण । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित रूपेश द्विवेदी ने बताया कि वैशाख मास के पावन दिनों में शिवलिंग पर जल अर्पण करना या जलाभिषेक करने से बहुत बड़ा पुण्य प्राप्त होता है । वैशाख मास में घड़ा , जल , पादुका , छाता, सतुआ, अन्न , आदि दान करना चाहिए जिससे पुण्य लाभ अर्जित होता है । पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी अमरकंटक भ्रमण पर आए जो मृत्युंजय आश्रम में ठहरे हुए एडवोकेट अभिजीत तिवारी , डॉ गरिमा तिवारी , कृष्णार्या , शिवार्या , निरंजना , गिरिजा शुक्ला तथा इसी तरह धारकुंडी आश्रम में रुके हुए बिलासपुर से ही हर्ष मिश्रा , संदीप शुक्ला ,आदि ने बताया की यह नर्मदा का क्षेत्र स्वर्ग है स्वर्ग । यहां का मौसम ओर प्रकृति दोनों विरले है । अनेक पर्यटक/तीर्थयात्री दूर दराज से भी आए हुए है जो इस मौसम का परिवार सहित लुफ्त उठा कर आनंदित हो रहे है । हल्की बूंदाबांदी होते ही गर्मी पर नियंत्रण स हो गया । विगत दो दिनों से आसमान पर बादलो का आवागमन बना हुआ है । अमरकंटक का तापमान अधिकतम 37/38 डिग्री तक पहुंचा था और न्यूनतम 22/23 तक ही रहा जो अब इस खुशनुमा मौसम की वजह से काफी नीचे तक तापमान लुढ़कने की संभावना है । ऐसा ही मौसम रहा तो बाहर से आए हुए लोगों को यहां पर खूब आनंद आएगा ।