*बालू भरे ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौदा हुयी मौत* @रिपोर्ट अजय यादव बांदा

*बालू भरे ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौदा हुयी मौत*
@रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बाँदा। थाना बदौसा अन्तर्गत चल रही तरसूमा खदान से दिन रात ओवरलोड ट्रक फर्राटा भर रहे है जिसका प्रशासन सँज्ञान लेने का नाम नही ले रहा जिसका खामियाजा आज शुक्रवार को दोपाहर एक बजे प्रदीप यादव पुत्र राजकरन अपने काम से फतेहगंज रोड से अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी खदान से निकला हुआ ओवरलोड ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार प्रदीप यादव पुत्र राजकरन यादव उम्र 28 वर्ष को ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। अभी कुछ दिन पूर्व मे भी उक्त खदान मे एक आठ वर्षीय बच्चे की पानी मे डूबने से मौत हो चुकी है । जिसमे प्रशासन ने बालू कारोबारियों से साँठगाँठ कर बच्चे के पिता के ऊपर दबाव बनाकर मामले को रफादफा करा दिया था।
अभी विगत दिवस नरैनी कोतवाली अन्तर्गत ओवरलोड ट्रक ने मध्यरात्रि मे जमवारा के पास एक आटो मे ठोकर मार दी थी जो चित्रकूट से दर्शन कर वापस अपने घर ज रहे थे जिसमे दो लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है तथा आठ लोग अभी भी जिँदगी और मौत की लडाई अस्पताल मे लड रहे है। आखिर अभी कितनी जिँदगियो को ओवरलोड ट्रक लीलेँगे।प्रशासन कब तक आखिर अपना लचर रवैया अपनाकर लोगों की जिदंगियो से खिलवाड़ करेगा।
मृतक अपने परिवार मे चार भाई थे ये तीसरे नँबर का था तथा मृतक के दो बच्चे है परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है गाँव मे इस घटना से मातम पसरा हुआ है।