बाल भारती स्कूल ने देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और कला विरासत को समर्पित किया अपना वार्षिकोत्सव
अनूपपुर।
एमबी पावर बाल भारती पब्लिक स्कूल इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार की कड़ी है। बच्चों का समग्र विकास राष्ट्र निर्माण की नींव है। यह विद्यालय अपनी उपलब्धियों से हमें गौरवान्वित करता है। कंपनी प्रबंधन इस विद्यालय की सुविधाओं का विस्तार करने को प्रतिबद्ध है। एमबी पावर के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंता कुमार मिश्रा ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में यह कहा। बाल भारती पब्लिक स्कूल का यादगार वार्षिकोत्सव समारोह देश की समृद्ध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और कला विरासत को समर्पित रहा। मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों वाले इस समारोह का आयोजन बीती रात हुआ। इस मौके पर कंपनी के ओ एंड एम हेड अजित चोपड़े, मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना, क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य समेत शिक्षक, अभिभावक और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। समारोह में श्री मिश्रा और आरके खटाना ने शानदार शैक्षिक और गैर-शैक्षिक उपलब्धियों वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। आरके खटाना ने बाल भारती स्कूल की गौरवपूर्ण शैक्षिक उपलब्धियों को अनुकरणीय और प्रेरक बताया। राधा, कृष्ण और गोपियों की लीलाओं, भगवान शिव को समर्पित आनंद तांडव, गुरुनानक और बुद्ध के जीवन को समर्पित नृत्य नाटिकाओं, योग,ध्यान और एरोविक्स पर आधारित प्रस्तुतियों ने माहौल को यादगार बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हितेश तिवारी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर शैक्षणिक उपलब्धियों पर रोशनी डाली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।