सरकार की तरह मेरे दरवाजे हमेशा खुले है : बृजेन्द्र सिंह यादव,राजस्व अमले के साथ गांव गांव पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक ने जाना बाढ़ प्रभावित ग्रमीणों का हाल
मुंगावली। विगत दिवस अतिवृष्टि के चलते मेहकुआँ डैम की पार फटने से क्षेत्र के कई ग्रामों के बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है नदियों में भारी जल सैलाब उमड़ पड़ा था जिससे क्षेत्र के कई ग्रामो में भारी तबाही देखने को मिली थी जिसके बाद पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा गुरुवार, शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित बरखेड़ा, बांसखेड़ी, छितरी, तारई, टीला, नादंनखेड़ी, पारकना आदि ग्रामों का दौरा कर  जायजा लिया साथ कि राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के यहाँ ईंधन की व्यवस्था नहीं है उनके लिए ईंधन की व्यवस्था करे जिन घरों में राशन की व्यवस्था नही है दवाइयों को व्यवस्था नही है उनकी व्यवस्था करें। जल भराव से होने वाली महामारी के बचाव हेतु आवश्यक दवाइयों का छिड़काव कराए साथ ही शुद्ध पेयजल हेतु पीएच्ई विभाग को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

*बाढ़ पीड़ित बोले सपनों को बहा ले गया पानी*
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्व राज्य मंत्री क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव से कहाँ की बाढ़ में हमारा सब कुछ बह गया है अनाज आदि भी गीला हो गया घर मे रखा सामान खराब हो गया है ,पहनने ओढ़ने के कपड़े पानी में बह गए , वही हमारी फसलें भी जल भराव के कारण खराब हो गई है किसी को बेटी की शादी करना तो किसी को बैंक का कर्ज देना है बच्चों की पढ़ाई उनकी फीस तमाम तरह के खर्च है लेकिन बारिश के चलते सब कुछ बर्बाद हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का पानी हमारे सपने ही बहा कर ले गया है।

*मेरे दरबाजे आपके लिए हमेशा खुले है हर संभव मदद का किया वादा*

पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुँचे तो लोग अपना बाढ़ से हुआ नुकसान दिखाने के साथ तबाही का आलम दिखाकर अपनी समस्या बताने लगे यादव द्वारा भी लोगो को हर सभव मदद करने का वादा किया साथ ही लोगो से कहाँ की उनके घर के दरवाजे क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा खुले है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से उनको हर संभव मदद दिलवाने का वादा किया साथ ही जिसके पास राशन आदि दैनिक जरूरत का सामान नही है उसके तत्काल दिलवाने की बात कहीं जिससे लोगों को परेशानी न हो और वह अपना भरण पोषण कर सके। साथ ही जल भराव की समस्या से होने वाली महामारी जैसी बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए दबा छिड़काव करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ग्रामीणों को शुध्द पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी यादव द्वारा दीए गए है।

*प्रशासन का दावा*

बाढ़ से जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनकी राहत राशि की गड़ना करके उनका जल्द सर्वे कराकर वितरण किया जाएगा। राशन का वितरण भी किया जा रहा है साथ ही ग्रामों में जलाऊ लड़की भी भिजवाई जा रही है ढूढेर गांव में पटवारी के माध्यम से 1क्विंटल जलाऊ लकड़ी भिजवाई साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दबाई का वितरण लोगो का परीक्षण, पी एच ई विभाग को शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

दीपक यादव, तहसीलदार मुंगावली