सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी का सड़ा गला कमरे में मिला लाश, कारण अज्ञात
बिजुरी। अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक-07 स्थित कपिलधारा काॅलोनी निवासी रतन सिंह गोड़ कि मृत्यु गत दिवस घर के ही कमरे में हो गयी थी। लगभग दो दिनों से कमरे में बंद पडा रहने के कारण शव खराब होने लगा था। वहीं दुर्गंध भी आस-पास फैलने लगी थी। लिहाजा परेशान होकर पड़ोसियों ने बिजुरी पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पश्चात मौकास्थल पर पहुंचकर बिजुरी पुलिस ने उक्त क्वाटर का कमरा खोलकर देखा तो रतन सिंह मृत अवस्था में पडा। एवं उसका शरीर आधा सड़ चुका था। कालरी से सेवानिवृत्त रतन सिंह पुत्र के साथ रहता था घर में-प्राप्त जानकारी अनुसार रतन सिंह कपिलधारा काॅलरी का सेवानिवृत्त कर्मचारी था एवं पत्नी के देहांत पश्चात अपने मानसिक विक्षिप्त पुत्र के साथ ही कालरी के क्वार्टर पर रहता था। मृतक का परिवार वार्ड क्रमांक 07 स्थित भालुगुडार में निवास करता है। जिससे बिजुरी पुलिस द्वारा मृतक के परिवारजनों को सूचना देकर, मौका-पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजुरी अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा मामले कि जांच किया जा रहा है।