पुत्री की मौत पर महिला ने बिजुरी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस अधीक्षक से शिकायत में कहा बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराएं नहीं लगाया

पुत्री की मौत पर महिला ने बिजुरी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस अधीक्षक से शिकायत में कहा बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराएं नहीं लगाया
बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत समनाटोला निवासी महिला दानवती पति रामप्रसाद ढीमर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से शिकायत करते हुए उसकी नाबालिग पुत्री गुनगुन की हत्या के मामले में आरोपियों के विरुद्ध बिजुरी पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने और रिश्वत लेकर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाते हुए इस मामले पर दोषी पुलिसकर्मी की जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायत में महिला के द्वारा उल्लेखित करते हुए बताया गया कि उसकी नाबालिक पुत्री गुनगुन ढीमर उम्र 15 वर्ष का हेमू विश्वकर्मा, रंजीत कोल एवं रंजीत की पत्नी तथा निधि यादव, नेहा साहू एवं अन्य दो लड़कों के द्वारा अपहरण किया गया था तथा उसके साथ बलात्कार किया गया जिसकी ग्लानि से उसकी पुत्री के द्वारा आत्महत्या कर ली गई। जिस पर बिजली पुलिस के द्वारा केवल हेमू विश्वकर्मा एवं रंजीत कोल के विरुद्ध धारा 363 तथा 305 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है और बलात्कार तथा पास्को एक्ट की धाराएं नहीं लगाई गई है। जिस पर विवेचना अधिकारी के ऊपर रिश्वतखोरी के आरोप महिला के द्वारा लगाए गए हैं इसके साथ ही महिला के द्वारा यह भी बताया गया कि 24 सितंबर को पुत्री की गुमशुदगी लिखने के लिए वह बिजुरी थाने गई हुई थी लेकिन डे ऑफिसर के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है।