मोबाइल दुकान की छत काटकर चोरी का प्रयास नगर वासियों ने चोर को पकड़ते हुए किया पुलिस के हवाले

मोबाइल दुकान की छत काटकर चोरी का प्रयास
नगर वासियों ने चोर को पकड़ते हुए किया पुलिस के हवाले
बिजुरी। बिजुरी नगर के हनुमान मंदिर चौक पर संचालित मुन्ना मोबाइल शॉप में गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। जिसके द्वारा मोबाइल दुकान की छत को काटते हुए दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें लगभग 22 लाख रुपए के मोबाइल चोरी करने का प्रयास किया गया जिसके द्वारा मोबाइल को समेट कर भागने के फिराक में था तभी स्थानीय नगर वासी जो की समीप ही उपस्थित रहे उन्होंने चोर को पकड़ते हुए सबसे पहले दुकानदार को इसकी जानकारी दी इसके पश्चात पुलिस को सूचित करते हुए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि मुन्ना मोबाइल के संचालक मितेश मित्तल और मधूप मित्तल गुरुवार की रात दुकान को बंद कर घर की ओर चले गए तभी चोर ने छत के रास्ते शीट काटकर दुकान के भीतर पहुंच गया और दुकान में रखी हुई लगभग 22 लाख की मोबाइल रखकर भागने की कोशिश में था तभी नगर वासियों ने उसे पकड़ लिया। वही चोर का एक अन्य साथी भी उसके पकड़े जाने के बाद जो की किनारे खड़े होकर रेकी कर रहा था वह मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया चोर महासमुंद छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है जो कि कुछ दिनों पूर्व किसी अपराध में पेंड्रा जेल में बंद था जहां बिजुरी निवासी कोई अपराधी इस जेल में सजा काट रहा था जिसने उसे मोबाइल दुकान के बारे में जानकारी दी साथी यह भी बतलाया कि वहां काफी माल मिलेगा। इसके बाद बीते तीन दिनों से बिजुरी नगर पहुंचकर मोबाइल दुकान की रेकी करने के पश्चात चोर ने वारदात को अंजाम दिया।