फिर से नगर में होने लगी काले और दूषित जल की आपूर्ति
बिजुरी। बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत  वार्डों में टैंकर के माध्यम से काले तथा दूषित पेयजल की आपूर्ति नगर पालिका के द्वारा की जा रही है। जिस वजह से गंदे पानी का सेवन करने से नगरवासी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
बाजार क्षेत्र में टैंकर से बांट रहे काला पानी
वार्ड क्रमांक 9, 10, 11 तथा 12 के वार्ड वासियों को टैंकर के माध्यम से  सप्लाई दी जा रही है वह भी गंदे तथा दूषित पानी की। जिस पर वार्ड वासियों में नगरपालिका के इस रवैए पर आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पानी किसी भी उपयोग लायक नहीं है ना तो इसे पीने के उपयोग में ला सकते हैं और ना ही अन्य किसी कार्य में।
स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग
वार्ड वासियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में ऐसा दूषित जल दिया जाता था लेकिन बारिश के मौसम में स्वच्छ जल टैंकर के माध्यम से वितरित किया जा रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से फिर से काला तथा मटमैला दूषित जल दिया जा रहा है।