बिरयानी दुकान की आड़ में परोसी जा रही शराब ,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग शहडोल

बिरयानी दुकान की आड़ में परोसी जा रही शराब
शहडोल। खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौजा गांव में बगीचे के पास संचालित किराना एवं बिरयानी दुकान इनदिनों असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा गया है, जहाँ देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है।
हासिल जानकारी के अनुसार राजेंद्रा कॉलोनी गेस्ट हॉउस के पास बगीचा में एक दुकान संचालित है जो देर रात तक खुला रहता है। जानकारों कि माने तो बिरयानी की दुकान में कबाब के साथ अब शराब भी परोसा जा रहा है। जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व असामाजिक तत्वों का देर रात जमघट लगा रहता है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बड़ी घटना होने की आशंका जताते हुए खैरहा थाना प्रभारी को भी अवगत कराया गया था, लेकिन बावजूद इसके अभी तक इस ओर ध्यान नही दिया गया। वही ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से नवागत पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की माँग की है।
*कपिल का आपराधिक गतिविधियों से है पुराना नाता..*
बता दें कि दुकान संचालक कपिल जायसवाल का आपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता रहा है, जिसके खिलाफ कई गंभीर अपराध समेत करीब दर्जन भर मामले खैरहा थाने में दर्ज है वही आपराधिक कार्यों को बढ़ावा देने के उदेश्य से कपिल जायसवाल द्वारा बिरयानी दुकान का संचालन किया जा रहा था। बताया गया है की कपिल जायसवाल के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही करने के बाद दुकान का संचालन उसके भाई और पिता द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कपिल अपने गांव सिरौजा और कोटमा में खुलेआम घूमते हुए भी देखा गया था वही दूसरी ओर कुछ दिनों पहले कपिल का जुआ खिलाने का एक वायरल वीडियो भी सामने आया था।