रेलवे का बहुद्देशीय में 254 रेल कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण

रेलवे का बहुद्देशीय में 254 रेल कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण
अनूपपुर। बिलासपुर रेल मंडल का बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर 22 सितंबर को बिजुरी स्टेशन के रनिंग लाबी में बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के निर्देश व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधीक्षक डा० बी जामकियार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, इस बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में 254 रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां एवं चिकित्सा सलाह दिया गया, रनिंग एवं इंजीनियरिंग रेल कर्मचारियों को टिटनेस का टीकाकरण भी किया, बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक में प्रमुख सहायक मंडल चिकित्सा अधीक्षक डा० शांतिपूर्ति, डा०अभिषेक, हेल्थ चेकअप स्टाफ में के डी मानिकपुरी, अयोध्या सिंह, एस के पाण्डेय, सौरभ जोसफ आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण, संयुक्त महामंत्री व सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव के निर्देश एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ के सचिव राजेश खोबरागड़े जी मार्गदर्शन में दिनांक 22 सितंबर 2023 को बिजुरी स्टेशन में आयोजित बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे बिलासपुर मंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० बी जामकियार जी स्वागत किया गया मजदूर कांग्रेस की मांग पर जल्द ही कोयलांचल क्षेत्र में मनेंद्रगढ़, अनूपपुर, बैकुंठपुर, शहडोल, उमरिया रेलवे कर्मचारियों के लिए स्थानीय हॉस्पिटल से टाईअप जल्द करने पर चर्चा हुई अनूपपुर संजीवनी हॉस्पिटल का रेल कर्मचारियों के इलाज हेतु आदेश जारी होने जा रहा है, साथ ही मनेंद्रगढ़ शहडोल रेलवे हॉस्पिटल में कुछ महत्वपूर्ण स्थानीय टेस्ट करने की अनुमति भी अंतिम चरण में है।