मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त से आम जनों के मध्य किया जाए वाचन

कलेक्टर ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की ली बैठक 

अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर की स्थिति में पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मंगलवार को बीएलओ की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय, तहसीलदार ईश्‍वर प्रधान सहित बीएलओ उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने मतदान के प्रतिशत् को बढ़ाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 अक्टूबर के संदर्भ में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को समस्त मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर मतदान केन्द्रों में आमजनों के मध्य वाचन किए जाने हेतु बैठक में उपस्थित समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, एवं संशोधन किए जाने हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी। उक्त अवधि के दौरान ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो, ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु आवेदन प्रारूप-06 में बूथ लेवल अधिकारी के पास आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं तथा जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है किन्तु उनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने हेतु आवेदन प्रारूप-07 में परिवार के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नाम, पता, जन्म तिथि संशोधन एवं मतदान केन्द्र स्थानांतरण करने हेतु प्रारूप-08 भरकर संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास जमा कर सकते है। ये सभी फार्म बीएलओ के पास उपलब्ध है, जिन्हें अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ से निःशुल्क प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्टियों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।