बुजुर्ग के शिकायत पर पुलिस चौकी देवहरा ने नहीं किया कोई कार्यवाही जिससे पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से किय कार्यवाही की मांग

बुजुर्ग के शिकायत पर पुलिस चौकी देवहरा ने नहीं किया कोई कार्यवाही जिससे पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से किय कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। कोतवाली थाना से लगभग 15 किलो मीटर दूर में देव्हारा चैकी है जो आस पास की ग्राम की समस्या को चैकी में लेकर अपराधी किस्म के विरुद्ध शिकायत करने का स्थान है जिससे बढ़ते अपराधी को पुलिस प्रशासन अंकुश लगा सके पर जमीनी हकीकत तो कुछ और ही देखने और सुनने को मिल रहा है करने वाले अपराधियों को ना ही कानून से डर है और ना ही पुलिस प्रशासन से जिससे बेखब लगातार गाली गलौच लूटपाट मारपीट जान से मारने की धमकी दी जाती है। एक मामला चैकी देवहरा का है जहा पर बुजुर्ग पीड़ित से जानकारी देते हुए बताया की तथा शिकायत में लेख किया गया है की बीते कुछ दिन पहले दिनांक 29/08/2023 को पीडित बुजुर्ग बिसाहू लाल यादव अपने पट्टे को भूमि में मशीन ट्रेक्टर मजदूर लगवाकर अपने खेत में काम करा रहा था तभी अचानक गांव के ही भू माफिया कोला इस्पेक्टर छोटे लाल पटेल अपने गुर्गों को लेकर खेत में घेराबंदी कर मां बहन की गन्दी गन्दी गाली देने लगे और गाली देने से बुजुर्ग मना किया तो छोटे लाल पटेल और उनके सहयोगी पवन पटेल श्याम पटेल कौशल पटेल प्रीतम पटेल के द्वारा बिसाहू लाल यादव को घेरा लिया गया और कहने लगे की इसी जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा किसी पता नहीं चलेगा और जान से मार कर फेंक दूंगा किसी भी तरह से बिसाह लाल यादव ने अपना जान बचाकर भागते भागते पुलिस चैकी देव्हारा पहुंचा और गुगों के खिलाप लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग किया गया पर आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच नहीं ना ही कोई कार्यवाही जिससे की उन सभी अपराधियों का हौसला बुलन्द हो गया है जिससे की लगातार जान से मारने की फिराक में है चैकी दिवा द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से पति ने लिखित शिकायत देकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गोहर।