अनूपपुर l अनूपपुर कोतवाली पुलिस किस कदर बेलगाम होकर कार्य करती है इसकी चर्चा तो आए दिन होती ही रहती है लेकिन यह पुलिस किस तरह से अमानवीय या यह कहा जाए की मानवता को भी झकझोर देने वाला कार्य कर रही है इसका खुलासा उस समय हुआ जब जेल बिल्डिंग के पीछे एक वृद्ध महिला की लाश मिलने की सूचना पर पहुंची अनूपपुर कोतवाली के हेड कांस्टेबल पूर्णानंद मिश्रा लाश के पास खड़े होकर गुटखा खाने का शौक पूरा कर रहे हैंl फिलहाल यह तस्वीर अनूपपुर कोतवाली पुलिस के असंवेदनशील होने का एक जीती जागती मिसाल है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम हैl सोशल मीडिया में अनूपपुर कोतवाली पुलिस के इस हेड कांस्टेबल की वायरल हो रही तस्वीर इस समय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है और अधिकतर लोगों का मानना है कि ऐसी असंवेदनशील पुलिस कर्मी को पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को तत्काल निलंबित करके दंड देना चाहिएl वही इन दिनों अनूपपुर पुलिस इसी तरह के कृत्य करती सुनाई देती है चाहे वो रेत माफ़ियायों की चाकरी करने का वायरल होता ऑडियो हो या फिर खुले आम सट्टा, शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का काम हो सब जगह इनकी अपनी सेटिंग है पर इस तस्वीर ने ये साबित कर दिया कि अनूपपुर पुलिस माफियाओं के संरक्षण देने में जितनी गंभीर है उतनी गंभीर मानवता में कहीं दिखाई नही देती