जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के सुदूरवर्ती बैगा बाहुल्य पिपरहा, खमरौध के ग्रामों में कलेक्टर ने लगाई चौपाल

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के सुदूरवर्ती बैगा बाहुल्य पिपरहा, खमरौध के ग्रामों में कलेक्टर ने लगाई चौपाल
अनूपपुर/ जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती बैगा बाहुल्य के ग्रामों पिपरहा, खमरौध में रहने वाले बैगा जनजातीय समुदाय के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की चौपाल मे निर्णय लिया गया कि पगडंडी मार्ग और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के स्थान पर बेहतर सड़क मार्ग का निर्माण कराया जायगा। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा आज ग्राम पिपरहा तथा खमरौध में पीएम जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों के बीच बैठकर उनसे चर्चा की गई। उन्होंने ग्रामीणों से उनके ग्राम की विभिन्न आवश्यकताओं को चौपाल मे सभी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये कहा, जिस पर बैगा समुदाय के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने चर्चा में हिस्सा लिया चौपाल मे सड़क, बिजली, पानी, पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में प्रस्ताव रखे इस संबंध में निर्णय लिया जाकर इन प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल कराया गया। चौपाल में लिये गये इन निर्णयों से बैगा जनजाति समुदाय के लोगों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, वनमण्डलाधिकारी एस.के. प्रजापति, एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभागीय अधिकारी सहित ग्राम के सरपंच, पंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने चौपाल के दौरान ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत बैगा जनजातीय समुदाय के लोगों के लिये 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, घर तक बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट व नेटवर्क, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, मुफ्त राशन व एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया, शत-प्रतिशत टीकाकरण, टी.बी.उन्मूलन, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी दी गई।