वैनर , पोस्टर की वजह से हो रहे रोड स्ट्रीट लाइट फाल्ट ,ज्यादातर रात्रिकालीन मुख्य मार्गों में छाया रहता है अंधेरा ,फाल्ट ढूंढने में होती है परेशानी - दिनेश सोनी ,,संवाददाता - श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में इस समय देश के कोने कोने से पर्यटक , श्रद्धालु , भक्तगण पहुंच रहे है । अमरकंटक में अनेक धार्मिक कार्यक्रम भागवत कथा , शिवपुराण कथाएं आदि अनेक उत्सव उद्गम स्थल क्षेत्र में चल रहे है ।
गुरुपूर्णिमा उत्सव पर्व की वजह से भी भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे है । गुरुपूर्णिमा बाद श्रावण मास चालू हो जाएगा  जिससे अमरकंटक क्षेत्र में भारी तादात में बोल बम के अलावा अन्य तीर्थ यात्री , श्रद्धालुओं की संख्याओं में बढ़ोत्तरी हो जाएगी । 
इन त्योहारों को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए कि अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो । 
लेकिन जिस तरह से मुख्य मार्गों के बीच लगे बिजली के पोल में कई तरह के बैनर , पोस्टर आदि लगे हुए है जिसकी वजह से आए दिन बिजली फाल्ट होती रहती है । नगर परिषद बिजली कर्मचारी दिनेश सोनी ने कहा कि खंभों में वैनर , पोस्टर लगे है उन्हें जीआई तार से बांधते है जिसकी वजह से आए दिन परेशानी बनती रहती है ।  
नगर के लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग में आने जाने वाले राहगीर या अन्य भक्त , श्रद्धालुओं को अंधेरे का सामना करना पड़ता है । प्रशासन को इन वैनर , पोस्टरों को इन खंभों या पोल से हटा देना चाहिए ताकि बिजली की पूर्ति में असुविधा न हो । 
नगर परिषद के बिजली कर्मचारी दिनेश सोनी ने कहा कि अधिकतर फाल्ट पोल में लगे बैनरों , पोस्टरों की वजह से होता है जो कि बिजली खंभों में ये सब नहीं लगाना चाहिए ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि बिजली पोल में जिनके भी वैनर , पोस्टर लगे हुए है उनको तत्काल हटाया जाएगा या वे स्वयं निकाल ले ।