बोल बम के जयकारों के साथ निकाली भव्य विशाल कावड़ यात्रा ,कावड़ झांकियां को डॉक्टर अमित के द्वारा 11-11 सौ रुपए से पुरुस्कृत किया गया,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

बोल बम के जयकारों के साथ निकाली भव्य विशाल कावड़ यात्रा ,कावड़ झांकियां को डॉक्टर अमित के द्वारा 11-11 सौ रुपए से पुरुस्कृत किया गया
अशोकनगर :- अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में सावन सोमवार की तीसरे दिन भव्य विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें मल्हारगढ़ के श्री लक्ष्मीनारायण जी बड़े मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर श्री रामगोपाल दास जी भी शामिल रहे इस कावड़ यात्रा में सुबह से ही कावड़िया द्वारा कंजिया गांव के श्री चींतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर चींतेश्वर महादेव का अभिषेक करते हैं और वहां से अपनी कावड़ को भरकर पैदल चलकर जिसमें लगभग 10 किलोमीटर तक शिव भक्ति के साथ नाचते गाते झूमते नगर में प्रवेश करते हैं यह भव्य विशाल कावड़ यात्रा गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा, गायत्री मंदिर चौराहा, से होते हुए श्री राम लीला, मंच पोस्ट ऑफिस चौराहा, जय स्तंभ चौराहा बस स्टैंड से होते हुए श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पहुँचती हैं
*श्री सिद्धेश्वर महादेव का किया गया रुद्राभिषेक*
भगवान शिव की साधना के लिए सबसे उत्तम माने जाने वाला पावन श्रावण मास में कावड़ यात्रा निकल जाती है जिसमें आज कावड़ियों द्वारा कावड़ भरकर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे जिसमें महामंडलेश्वर रामगोपाल दास जी महाराज, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आशीष पालीवाल एवं श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया।रुद्राभिषेक के बाद कावड़ यात्रा में शामिल रही महिलाओ एवं बालिकाओं द्वारा कलश एवं कावड़ में लाए हुए जल से अभिषेक किया गया तो वही श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा सभी कावड़ियों को समिति द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया वही दो अन्य कावड़ झांकियां के रूप में शामिल हुए थी उनको डॉ अमित आर्य के द्वारा ग्यारह सो, ग्यारह सो रूपए से सम्मानित किया गया
*सावन माह में कावड़ यात्रा का ज्यादा महत्व रहता है*
हिंदू धर्म में कावड़ यात्रा का बहुत ज्यादा महत्व क्योंकि इसमें हजारों लाखों की संख्या में शिव भक्त अलग-अलग जगह जगह की। नदियों से पवित्र जल लाकर शिव मंदिरों में चढ़ने के लिए पहुंचते हैं उनकी मान्यता है की नदी के पवित्र जल से रुद्राभिषेक करने पर महादेव उनकी बड़ी से बड़ी मनोकामना पूरी कर देते है।
*कावड़ यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत*
नगर में प्रवेश करते ही कांवड़ियों का टीका के साथ साथ फूल माला पहनकर फ़ल देकर स्वागत किया गया जो की पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन रावत सपत्नी एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा किया तो बही नगर परिषद के कर्मचारियों एवं नगर परिषद के अध्यक्ष और अध्यक्ष प्रतिनिधी द्वारा भी नगर परिषद के सामने कावड़ियों का स्वागत किया गया सुरक्षा के लिए विशाल भव्य कावड़ यात्रा में पुलिस के जवान भी तैनात रहें