ट्रेलर ने स्कूली बस को मारी ठोकर,बच्चे घायल ,मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी,तहसीलदार

ट्रेलर ने स्कूली बस को मारी ठोकर,बच्चे घायल ,मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी,तहसीलदार
अनूपपुर//शुक्रवार की दोपहर अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला में अनूपपुर से विद्यालय के बच्चों को घर छोड़ने जा रही डीव्हीएम स्कूल की बस एम,पी,65जेडबी 1983 को एक बड़े ट्रेलर सी,जी,04पी,सी,7764 ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे बस में बैठे कुछ बच्चों को चोट आई इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी अनूपपुर इसरार मंसूरी,तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पांडेय पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया वहीं 108 एंबुलेंस से घायल बच्चों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं इसी बीच मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की संख्या अधिक होने पर यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा यातायात प्रारंभ कराया गया।