अनूपपुर जिला पंचायत की बड़ी कार्यवाही तीन रोजगार सहायकों की सेवा की समाप्त - विजय उरमलिया की कलम से

अनूपपुर जिला पंचायत की बड़ी कार्यवाही तीन रोजगार सहायकों की सेवा की समाप्त
अनूपपुर - जनपद पंचायत जैतहरी के तीन पंचायत के रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए है शिकायती पत्र में यह जानकारी दी गई थी कि इन तीनो पंचायतों के रोजगार सहायक किसी अन्य पंचायत के मूल निवासी है जबकि नियमतः रोजगार सहायकों की भर्ती लोकल पंचायत में होना नियम में है जबकि इन तीनो की नियुक्ति अन्य पंचायतों में की गई थी जो नियम विरुद्ध है, राहुल सिंह राठौर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लहरपुर में रोजगार सहायक है जबकि इनका मूल निवास क्योटार है इनकी मोल निवास पंचायत और कार्य क्षेत्र पंचायत की सीमाएं तक नही मिलती,रोजगार सहायक संतोष कुमार ग्राम पंचायत अमगवां का मूल निवासी है इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत खोलाडी में की गई थी,ओमप्रकाश राठौर ग्राम पंचायत सेंदुरी के निवासी है इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत महुदा में की गई थी नियमतः तीनो की नियुक्तियां नियम विरुद्ध पाये जाने पर जिला पंचायत ने कारण बताओ नोटिश जारी का जबाब मांगा था और सुनवाई के दौरान जवाब सन्तुष्ट जनक नही पाये गये जिसके चलते इन तीनो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए है
कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी/अतिरिक्त जिला कार्यकम समन्वयक (म.गा.रा.ग्रा. रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र.) जिला पंचायत अनूपपुर (म.प्र.)
के/1157/ जिप/मनरेगा/जीकारदस/कावि/2024 अनूपपुर, दिनाक 11-224
जिला स्तरीय दावा आपत्ति निराकरण समिति की बैठक दिनांक 05.07.2024 की कार्यवाही विवरण
म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम हेतु अनूपपुर जिले के 23 ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु कार्यालयीन विज्ञप्ति क्रमांक 3815/जि.पं./ग्रा.रो. सहा/2023 अनूपपुर दिनांक 17:01:2023 के सबंध में जिला स्तरीय दावा आपत्ति निराकरण समिति की बैठक दिनाक 05.07.2024 दिन शुक्रवार समय दोपहर 12:00 बजे नियुक्त ग्राम रोजगार सहायकों की प्राप्पा शिकायतों के निराकरण के संबंध में म.प्र.राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र क. 5335 दिनाक 02.06.2012 की रुण्डिका 12 जिसमें भविष्य में ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्त के संबंध ने किसी भी प्रकार के विवाद का निराकरण करने हेतु जिला स्तरीय दावा आपत्ति समिति सक्षम होगी के परिपालन में कार्यालयीन सूचना पत्र क. 1013 अनूपपुर, दिनाक 03.07.2024 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित कर दावा आपत्ति की बैठक की गई, जिसमें निम्नानुसार समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
क. अधिकारी/सदस्य का
तन्मय वशिष्ट शर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (अध्यक्ष)
श्रीमती दीपशिखा भगत
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुनाग अनूपपुर कलेक्टर महो
रावेन्द्र कुमार पटेल
द्वारा नामांकित (सदस्य) परियोजना अधिकारी (मनरेगा),
जिला पंचा. अनूपपुर (सचिव)
श्री वीरेन्द्रमणी मिश्रा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी
दावा आपत्तियों के सुनवाई उपरांत निराकरण कार्यवाही विवरण निम्नानुसार है- उपरोक्त म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र क. 5335 दिनाक 02.06.2012 की कण्डिका 4 (अ) (3) अनिवार्य अर्हताएँ जिसमें अभ्यर्थी का आवेदित ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना बाहिये। स्थानीय निवासी हेतु आवेदक का नाम उस ग्राम पंचायत की निर्वाचन की मतदाता सूची में पंजीयन होना अनिवार्य एवं पर्याप्त है। किसी ग्राम पंचायत में 03 से कम स्थानीय निवासी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन दिये जाने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासी के आवेदनों को भी विचार क्षेत्र में लिया जावेगा।
उपरोक्त श्री रामानुज साहू, ग्राम पंचायत सकोला, दिनांक 16.01.2024 एवं प्रवीण कुमार पटेल, ग्राम पंचायत मझगवां का आवेदन आवक क. 170 दिनांक 17.01.2024 को ग्राम रोजगार सहायक के भर्ती के संबंध में शिकायती आवेदनों के तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत जैतहरी एवं नियुक्त ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लहरपुर, महुदा एवं खोलाड़ी को कार्यालयीन पत्र कमांक 4906, 4903 4904, 4905, दिनांक 05.03.2024 के माध्यम से कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया. संबंधित ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोलाडी, महुदा, लहरपुर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के समक्ष उपस्थित होकर जबाब दिया गया। समक्ष में सुनवाई एवं प्रस्तुत जवाब के आधार पर निम्नानुसार तथ्य पाये गये।
राहुल सिंह राठौर ग्राम पंचायत क्योटार का मूल निवासी जिसकी नियुक्ति ग्राम पंचायत लहरपुर में हुई है उनकी ग्राम पंचायतों की सीमा एक दूसरे से नहीं मिलती है।
संतोष कुमार ग्राम पंचायत अमगवां का मूल निवासी है, जिसकी नियुक्ति ग्राम पंचायत खोलाडी में हुई है। उक्त ग्राम पंचायतों की सीमा नहीं मिलती है। ओम प्रकाश राठौर ग्राम पंचायत सेन्दुरी का निवासी है जिसकी नियुक्ति ग्राम पंचायत महुदा में हुई है उक्त ग्राम पंचायतों की सीमाएँ नहीं मिलती है। अतः मं.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र क. 5335/NREGS-
MP/स्था/NR-2/12 दिनाक 02.06.2012 की कण्डिका क 4 (अ) (3) जिसमें किसी ग्राम पंचायत में 03 से कम स्थानीय निवासी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन दिये जाने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासी के आवेदनों को विचार क्षेत्र में लिया जावेगा के संबंध में उपरोक्त नियुक्त ग्राम रोजगार सहायकों की मूल ग्राम निवास की ग्राम पंचायत एवं नियुक्त की ग्राम पंचायतों की सीमाएं नहीं लगती है। अतः समिति के निर्णय अनुसार राहुल सिंह राठौर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लहरपुर संतोष कुमार ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोलाड़ी एवं ओमप्रकाश राठौर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत महुदा, की नियुक्ति निरस्त की जाती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर (म०प्र०)
पत्र.क्र./115/जि.पं./ मनरेगा / जीआरएस/का.वि./2024 प्रतिलिपिः-
अनूपपुर, दिनांक २५
आयुक्त म.प्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल की ओर सादर सूचनार्थ।
. आयुक्त शहडोल समाग शहडोल की ओर सादर सूचनार्थ।
कलेक्टर जिला अनूपपुर की ओर सादर सूचनार्थ।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर की ओर सूचनार्थ। परियोजना अधिकारी (मनरेगा) जिला पंचायत अनूपपुर की ओर सूचनार्थ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु। जिला जन संपर्क अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर की ओर प्रकाशनार्थ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर