चंदेरी थाना क्षेत्र के राजघाट महारानी लक्ष्मीबाई बांध के खुले 8 गेट,इस साल की पहली बारिश में खोले गए यह गेट,दोपहर लगभग 1:00 बजे बांध प्रशासन द्वारा 8  गेट खोले गए, भोपाल बासौदा,रायसेन, विदिशा,बिना में हो रही लगातार बारिश के चलते बढ़ रहा बांध जलस्तर
- बांध में लगभग दो लाख क्यूसेक पर सेकंड पानी की हो रही बढ़ोतरी
- खोले गए गेटो से 84 हजार 700 क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी
- यदि इसी तरह होती रही बारिश तो  टूट सकता है उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश का यातायात पुल सम्पर्क

 

अशोकनगर:- लगातार जारी बारिष से बेतवा नदी का जल स्तर उफान पर है अशोकनगर में हो रही तेज बारिश की वजह से जिले में जलभराव की स्थिति हो गई. चंदेरी राजघाट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध लबालब हो चुका है. बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आठ गेट खोले गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार भोपाल, बासौदा, रायसेन, बीना और विदिशा में हो रही लगातार बारिश से केन बेतवा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. बांध से प्रति सेकंड 84 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रति सेकंड इतने क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा 
इसी वजह से केन बेतवा नदी पर बने इस बांध में पानी की तीव्र आवक से जल स्तर तेजी बढ़ रहा है. प्रति सेकंड दो लाख क्यूसिक पानी बढ़ रहा है. बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांध प्रबंधक ने रविवार को बांध के आठ गेट खोल दिए. 84 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. गांवों के लिए अलर्ट जारी
लक्ष्मीबाई बांध के गेट खुलने के बाद निचले इलाकों में अलर्ट किया गया है. इन क्षेत्रों में स्थित गांव बामौर, हुर्रा, गोरा, खेरा, चुरारी, हंसारी, सिरसौर, टांडा, तोडा, कनावटा सहित अन्य ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इस बारिश में पहली बार दिखा खूबसूरत नजारा

जैसे ही बांध के एक साथ आठ गेट खोले गए तो बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला. आस-पास के लोग इस दृश्य को देखने पहुंच गए. कुछ ने इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल फोन पर भी कैद किया है.

बारिश लगातार होने से टूट सकता है दो प्रदेश का संपर्क

यदि इसी तरह बारिश होती रही तो  टूट सकता है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का यातायात पल संपर्क बता दें कि अशोकनगर जिले की चंदेरी से  राजघाट क्षेत्र से और उत्तर प्रदेश के ललितपुर की यह संपर्क यातायात पुल के माध्यम से जुड़ा रहता है ओर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई शहर जुड़े रहते हैं