बढ़ी कोयले की चोरी ईट भट्ठों में खप रहा चोरी का कोयला

बढ़ी कोयले की चोरी ईट भट्ठों में खप रहा चोरी का कोयला
बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों कोयला चोरी का कारोबार संचालित हो रहा है। जहां कोयला खदान तथा रेलवे वैगनों से निकलने वाले कोयले को बोरियों में इकट्ठा करते हुए जंगलों में छिपाकर रखा जाता है और जब यह चोरी का माल गाड़ियों में परिवहन के लिए पर्याप्त हो जाता है तो इसे स्थानीय ईट भट्ठा में खपाया जाता है। जिस वजह से नगर में कोयला चोरी का अवैध कारोबार बढ़ते जा रहा है। बिजुरी क्षेत्र में दर्जनों स्थान पर अवैध रूप से ईंट बनाने का कारोबार बेरोकटोक जारी है। ईंट निर्माता खनिज विभाग के बिना अनुमति के अवैध रूप से ईटों का निर्माण कर रहे हैं। वहीं इन ईंट भट्ठो में सैकड़ों टन चोरी का कोयला भी खप रहा है। जिसकी जानकारी के बाद भी ऐसे अवैध ईट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जबकि कोयलांचल में ऐसे अवैध ईंट भट्ठों का संचालन कई बर्षो से निरंतर जारी है।
जगह जगह शासकीय भूमि पर लगे ईट भट्टे
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए ईट भट्ठो का संचालन किया जा रहा है। जहां नदी व तालाब से लगे क्षेत्र में इसका संचालन किया जा रहा है जिसमें चोरी से नदी की रेत सहित मिट्टी का प्रयोग करते हुए नदियों को भी प्रदूषित किया जा रहा है। वर्तमान में थाने के समीप ही बिजुरी कुरजा मंदिर मार्ग पर बिजुरी नगर में व्यापक पैमाने पर इट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है जहां चोरी का कोयला खपाया जा रहा है और सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी जे सी बी से उत्खनन किया गया है सूत्र बताते हैं कि उक्त माफिया बिजुरी नगर का सबसे बड़ा ईंट का निर्माता है और हर वर्ष लाखों लाख ईंट का उक्त माफिया द्वारा निर्माण किया जाता है।
कोयला चोरी पर कार्यवाही की मांग
सर्दियों के मौसम में ईट भट्ठा के लगने के साथ ही इस में कोयले की आपूर्ति के लिए कोयले की चोरी बढ़ जाती है। थाना क्षेत्र में फिर से कोयला चोरी का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है जिस पर अब तक पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है।