नवयुवको ने मंदिर में की साफ सफाई
फुनगा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसकी तैयारियां पूरे देश भर में जोरों से चल रही हैं हर जगह प्रशासन समाजसेवी एवं पंचायत पूरी तैयारी में जुटी हुई है लगातार मंदिर शिवालय सहित अन्य स्थलों पर साफ सफाई कराई जा रही है इसी तारतम्य में अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल में स्थित हनुमान मंदिर का नई नवयुवकों ने साफ सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाया यहां बजरंग सेवा समिति के सदस्य एवं पंचायत पदाधिकारी सहित समाजसेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ यहां नवयुवकों ने झाडू लेकर मंदिर परिसर में स्थित कचरे को साफ कर आग लगाए इस दौरान ग्राम रोजगार सहायक संतोष कुमार केवट, दिगम्बर शर्मा हेमन्त नामदेव, महेंद्र पयासी, कन्हैया दुबे, रमेश केवट, दिगम्बर कश्यप, पवन केवट रूपेश रजक, सहित गांव के अन्य नवयुवक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।