उमरिया जिले में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि, पाली नगर में निकली शिव जी की विशाल बरात

यू तो महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भारत वर्ष में बडे ही उत्शाह और भव्यता के साथ मनाया गया उसी तरह उमरिया जिले में भी जगह जगह भोलेनाथ की शिवरात्रि पूरे आस्था के साथ मनाई गई सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालू पहुच कर सर्वप्रथम दूध,दही,सहद से स्नान कराया और भस्म बेलपत्र धतूरा के फूल,गेंहू की बाली,बेर, चना बूट एवम नैवेद्य बोले बाबा को समर्पित कर पूजा अर्चना की।

 

वही विश्व विख्यात माता बिरासिनी मंदिर में भी सामूहिक शिवजी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई जिसमें पाली नगर के लोग सम्लित हुए शाम 8 बजे माता बिरासिनी मंदिर के पीछे सब्जी मंडी ग्राउंड से भोले बाबा की बारात निकाली गई जिसमें भोले बाबा सहित नगर एवम आस पास के लोग बाराती बने बारात सब्जी मंडी से निकलकर संपूर्ण नगर भृमण करते हुए पुनः उक्त स्थान पर पहुची कहा भगवान शिव एवम पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम स्थानीय नवयुवको के द्वारा आयोजित कराया गया जिसकी प्रशंशा पूरे नगर के लोगो ने की ।