जिले में जगह-जगह प्रारंभ हुए राममय आयोजन, स्वच्छता और रोशनी के किए जा रहे कार्य 
विविध आयोजन के लिए देखा जा रहा उत्साह

अनूपपुर। अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर में श्री रामलला के स्वरूप की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर में विभिन्न आयोजन करने के लिए जगह-जगह तैयारी की जा रही है। जिले भर में रोशनी के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह भजन कीर्तन, श्री राम कथा व रामायण पाठ के आयोजन किए जा रहे हैं। रंगोली, पेंटिंग, चित्रकला, कलश यात्रा, घर-घर दीप जलाने, पीले चावल देकर जागरूकता कार्यक्रम आदि माध्यमों से आस्था का प्रकटीकरण किया जा रहा है। जगह-जगह पर भंडारा आयोजन की तैयारी सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन की पहल पर जिलेभर में स्वच्छता तथा रोशनी के साथ ही विविध आयोजन को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद जैतहरी अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा, पूजा-अर्चन, भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। अमरकंटक स्थित नगरीय क्षेत्र के साथ ही सरोवर एवं आसपास के परिसर का साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। अमरकंटक के मंदिरों, आश्रमों में विशेष रोशनी की जाएगी। कोतमा के राम सागर तालाब में 21 एवं 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। बिजुरी क्षेत्र में चैक चैराहों में अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी तथा नागरिकों को घरों में रोशनी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वच्छता तथा रोशनी के कार्य हो रहे हैं व घर-घर दीप जलाने के लिए जनजागरूकता आमंत्रण किया जा रहा है।