अमरकंटक के  कपिलधारा मीरा माई आश्रम में नौ दिनी 
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं श्री अष्ट लक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ ,कपिलधारा से माई की बगिया तक दस किमी विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल क्षेत्र के  कपिलधारा वार्ड क्रमांक 6 में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा  एवं श्री अष्ट लक्ष्मी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ मीरा माई आश्रम में होना सुनिश्चित हुआ है । आश्रम परिसर से माई की बगिया तक दस किलोमीटर दूरी तय कर विशाल शोभा यात्रा इस पावन अवसर पर निकाली गई । इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाये एवं शक्ति स्वरूपा कन्या , बालिकाओं के सिर पर कलश रखकर पैदल यात्रा की । माई की बगिया एवं नर्मदा मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण की विधिवत पूजन अर्चन किया गया । 
उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा एवं श्री अष्ट लक्ष्मी महायज्ञ पंडित राम गोपाल जी शास्त्री (नीलू महाराज) अंजनिया मंडला के द्वारा कथा व्यास के रूप में किया जाएगा । श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं श्री अष्ट लक्ष्मी महायज्ञ में यजमान के रूप में पंडित रामचंद्र तिवारी पेंड्रा सहधर्मिणी के साथ शामिल  होगें । आज की विशाल शोभायात्रा में अन्य लोगों के अलावा राजेश सोनी सागर , रवि सोनी पेंड्रा , मुन्ना तिवारी पेंड्रा , जेडी तिवारी पेंड्रा ,  राजू सिंधी पेंड्रा रोड प्रमुख रूप से शामिल एवं उपस्थित रहे । उक्त कथा प्रत्येक दिवस कपिलधारा आश्रम परिसर में की जाएगी । इस अवसर पर भक्त श्रद्धालुओं से आधिकाधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है ।