भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के लिए दिनभर चला खुसुर फुसुर-दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने किया दावेदारी 

@रिपोर्ट -राजेश पयासी 


भाजपा कार्यालय में दिनभर चली रायसुमारी, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, कोतमा ,अनूपपुर के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

अनूपपुर/राजेश पयासी/भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के लिए कल जिला मुख्यालय अनूपपुर के भाजपा कार्यालय में दिनभर गहमागहमी  का माहौल देखा गया दो दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावेदारी कर जिला अध्यक्ष बनने के लिए रायसुमारी में शामिल होने वाले आपेक्षित कार्यकर्ताओं से खुसरूफुसुर करते देखे गए। राजनैतिक गलियारों में जन चर्चा है कि कई ऐसे लोग हैं जो सभी चुनाव में या बीते हुए चुनाव में विपक्ष के साथ बैठकर भाजपा को ही चुनाव हराने का कार्य करते हैं ऐसे लोग भी दावेदारी कर जिला अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं ऐसे पार्टी के धोखेबाजों को संगठन से दूर रखना पार्टी के लिए उचित साबित होगा।गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर 24 को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में  सुशासन दिवस के रूप में मनायी गई इसके साथ ही संगठन महापर्व के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई ।भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी को संपन्न कराने के लिए पहुंचे बालाघाट के पूर्व विधायक शहडोल संभाग के पर्यवेक्षक भगत सिंह नेताम, अनूपपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा भाजपा के अपेक्षित सभी कार्यकर्ताओं से एक एक कर बंद कमरे में भाजपा जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम की पर्ची बंद लिफाफे में लेकर रायशुमारी की कार्यवाही को संपन्न किया।
अनूपपुर भाजपा कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई  के  जयंती के अवसर पर उन्हें सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर अतिथियों ने प्रकाश डाला इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। रायशुमारी में जिलेभर के अपेक्षित कार्यकर्ता सम्मिलित होकर अपनी अपनी पसंद के उम्मीदवारों के नाम की पर्ची जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथों में बंद लिफाफे के माध्यम से प्रदान की।  अब यह बंद लिफाफा सीधे भोपाल कार्यालय में खुलेगा जहां से भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम का फैसला होगा इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी तथा अन्य सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। 

यह है जिला अध्यक्ष बनने के लिए प्रबल दावेदार 

भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के लिए वर्तमान जिला अध्यक्ष रामदासपुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य, राम अवध सिंह , मनोज कुमार द्विवेदी,ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ,प्रेमचंद यादव, राज किशोर तिवारी, हनुमान गर्ग ,नवल नायक ,अखिलेश द्विवेदी ,अजय शुक्ला, हीरा सिंह श्याम, लवकुश शुक्ला, भूपेंद्र सिंह चचाई, धर्मेंद्र सिंह राजनगर, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती रश्मि खरे ,श्रीमती मीना तंवर, श्रीमती मोहनी वर्मा ,श्रीमती ज्योति शर्मा, सिद्धार्थ शिव सिंह, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र सोनी,प्रभात मिश्रा, उमेश मिश्रा शामिल है। 

पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी को करना होगा उचित निर्णय 

उपरोक्त नाम के अलावा अन्य कई लोग भी चुपके-चुपके दावेदारी कर रहे हैं कई कोयला माफिया, भू माफिया ,शराब माफिया, सूदखोर, समाज के आतंकी, वन संपदा माफियाओं ने दावेदारी कर अनूपपुर राजनीति में गर्माहट ला दिए हैं ऐसे लोगों को जिला संगठन से दूर रखने के लिए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को उचित निर्णय करना होगा।