आज रात आठ बजे मकरसंक्रांति का उपहार किसको,भाजपा जारी करेगी अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम

आज रात आठ बजे मकरसंक्रांति का उपहार किसको,भाजपा जारी करेगी अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम
अनूपपुर - लंबे समय से प्रतीक्षारत अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की घोषण आज रात आठ बजे होने जा रही है,कई भाजपाइयों का बीपी हाई है पर जिला अध्यक्षी की रेस में कोतमा विधान सभा अब भी सबसे आगे बना हुआ है देखना लाजमी होगा किसके सर जिला अध्यक्षी का ताज सजता है बहरहाल जो भी हो दिल थाम के बैठिए रात आठ बजे जिला अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही हुंकार सुनाई देगा