भाजपा वेकटनगर मंण्डल अध्यक्ष ने की कार्यकारणी की घोषणा 6 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 6 मंत्री सहित कोषाध्यक्ष की बनाई टीम

भाजपा वेकटनगर मंण्डल अध्यक्ष ने की कार्यकारणी की घोषणा
6 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 6 मंत्री सहित कोषाध्यक्ष की बनाई टीम
वेकटनगर। भारतीय जनता पार्टी के मंण्डल अध्यक्ष विजय राठौर के द्वारा प्रदेष अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मार्ग दर्षन एवं संभागीय प्रभारी शरतेन्दु तिवरी व जिला संगठन प्रभारी डाॅ. राजेष मिश्रा की सहमति से जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के अनुमोदन उपरांत मंण्डल कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमें महामंत्री की जिम्मेदारी आषीष पांडेय गोधन एवं त्रिवेन्द्र सिंह मरावी गोधन को सौंपी गई तो वही आनन्द केषरवानी, उमाषंकर राठौर, समीर सोनी, संकल्प दुवे, धनीराम मार्कों, चिंता सिंह नायक को उपाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारणी में सुरेन्द्र कुमार साहु, रमेष दास अहिरवार, ज्ञानुवार पानिका, बिहारी सिंह राठौर, मंगल सिंह धुर्वे, श्रीमती शकुन्तला सिंह सर्राटी को मंत्री बनाया गया है। इसी तरह रराठौर को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार पांडेय को कार्यालय मंत्री, दीपक माहरा को मीडिया प्रभारी, अषोक कुमार तिवारी को सोषल मीडिया प्रभारी, आषीष तिवारी को आईटी सेल की जिम्मेदारी दी गई है। कार्य समिति सदस्य भी कार्यकारणी में रखे गए है मंण्डल के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन की रीति-नीति व सिद्धांतों के तहत सदैव जिम्मेदारी पर खरा उतरने की अपेक्षा मंण्डल अध्यक्ष के द्वारा की गई है।