सिंधु सभा के द्वारा शहीद हेमू कालाणी की मनाई गई जयंती,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

सिंधु सभा के द्वारा शहीद हेमू कालाणी की मनाई गई जयंती
उमरिया जिले के पाली नगर में कृष्णा ऑटो हीरो शोरूम में भारतीय सिंधु सभा के व्दारा शहीद हेमू कालाणी जी की जयंती मनाई गई इस दौरान शहीद भगत सिंह राज गुरु सुखदेव जी को याद किया गया ईस कार्यक्रम मे भारतीय सिंन्धु सभा के अध्यक्ष गोपाल वासवानी महामंत्री विजय जगवानी भारतीय सिंन्धु सभा के युवा अध्यक्ष योगेश वैजवानी धनराज मल जगवानी राजा वासवानी हरीश प्रेमचंदनी किशोर श्यामवानी लक्ष्मी चंद प्रेमचंदानी एवम समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम भगवान दास सबनानी राजेश वाधवानी गौतम राज के मार्ग दर्सन मे मनाया आयोजित किया गया।