इलेक्शन प्लानर के अनुरूप निर्वाचन तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन प्लानर के अनुरूप आवश्यक तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्यों को समय पर सम्पादित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्यों से संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली आवश्यक जानकारी की प्रदायगी समय पर सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए।