मतदान केन्द्रों पर आम जनों के बीच किया जा रहा मतदाता सूची का वाचन

अनूपपुर I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत दावा आपत्ति के लिए आवेदन 11 सितम्बर तक लिए जाएंगे। कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार 2 अगस्त से आज दिनांक तक की अपडेट मतदाता सूची का वाचन बीएलओ के माध्यम से सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश के परिपालन में आज विभिन्न मतदान केन्द्रों में अद्यतन मतदाता सूची का वाचन किया गया। इस दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों में राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान निरसन सूची के सत्यापन का कार्य भी किया गया।