मतदाता जागरूकता प्रदर्शन के तहत वीवीपैट से निकली पर्चियों के विनिष्टीकरण की कार्यवाही प्रारंभ 
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम, वीवीपैट की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का डिमांस्ट्रेशन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के प्रदर्शन के तहत वीवीपैट से निकली पर्चियों की विनिष्टीकरण प्रक्रिया श्रेडिंग के माध्यम से किया जा रहा है।