पुष्पराजगढ के सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा 

अनूपपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एजाज अहमद भट ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र. 143 शा. प्राथमिक शाला किरगी, मतदान केन्द्र क्र. 143 शा. प्राथमिक विद्यालय भवन बसनिहा, मतदान केन्द्र क्र. 142 शा. प्रा. विद्यालय भवन अतिरिक्त कक्ष बसनिहा, मतदान केन्द्र क्र. 146 शा. हाईस्कूल भवन राजेन्द्रग्राम व मतदान केन्द्र क्र. 169 शा. प्रा. वि. धरहरकला का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक  एजाज अहमद भट ने भ्रमण के दौरान विद्यालयों के बच्चों से चर्चा भी की। इस दौरान लाइजनिंग ऑफीसर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भी उपस्थित रहे।